पावटा साहिब : DGP ने लिया उत्तराखंड के साथ लगती सीमाओं का जायजा, दिए सख्त निर्देश

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने हिमाचल- उत्तराखंड सीमा के साथ लगते डाकपत्थर नाके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों को सीमाओं पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू दो दिवसीय सिरमौर दौरे पर हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी दूसरे राज्य से लगने वाले बैरियर व नाकों का जायजा ले रहे हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने शनिवार देर शाम को हरियाणा के साथ लगते बहराल बैरियर और उत्तराखंड के साथ लगते गौविंदघाट बैरियर का जायजा लिया। रविवार दोपहर को डीजीपी ने उत्तराखंड के साथ लगते डाकपत्थर नाके पर पहुंचकर जायजा लिया।

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा की पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिनमें से पंजाब, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य की सीमाएं हिमाचल के साथ लगती है। इस लिए सीमाओं का दौरा कर पुलिस जवानों को निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि चुनाव के दौरान अवैध शराब आदि की तस्करी दूसरे राज्य में होती है। इस लिए पुलिस को गाड़ियों की जांच सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान इनके साथ आईजी हिमांशु मिश्रा, एसपी ओमापति जम्वाल, डीएसपी वीर बहादुर,थाना प्रभारी विजय रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!