पांवटा साहिब : फायरिंग में एक की मौत, एक गंभीर घायल , एक को पुलिस ने लिया हिरासत में

उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के तहत देर रात हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया है।


पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाहुर हुसैन पुत्र काशिम अली निवासी सैनवाला मुबारिक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने घर पर रात करीब 10-30 बजे रात सो गया था। रात समय करीब एक बजे के करीब उसे बाहर से किसी की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

इस आवाज को सुनकर जाहुर उठा और अपने भाई लयाकत अली को उठाया। दोनों भाई आवाज की दिशा में गए तो वहां के हालत देख कर उनकी आंखे फटी रह गई।

जहूर ने बताया की उसके घर से करीब 20-25 मीटर की दूरी पर बाँई ओर झाडियों में गीता राम और रामेशवर जमीन पर पडे थे। जगन्नाथ खाले मे थोडी दूरी पर खडा था।

जाहूर ने सन्देह जताया कि यह तीनो लोग इकठ्ठे थे व इनके पास ही बंदूक थी जो इनमे से किसी एक द्वारा ही गोली चलाई गई है। जिसमे गीता राम तथा रामेश्वर जख्मी हुऐ है। पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है मौके के गवाह के अनुसार जगन्नाथ द्वारा ही गलती से गोली चली है

दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां डॉ ने जांच के पश्चात रामेश्वर की मृत घोषित कर दिया। जबकि गीता राम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है।

उधर, पुलिस ने जाहुर की सूचना पर आईपीसी धारा 304A,336,120B,201 IPC &30-54-59 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!