पांवटा साहिब में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए 4 ट्रैक्टरों के चालान कर 15 हजार जुर्माना किया है।। खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन विभाग को अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के निर्देश पर खनन विभाग राजबन के इंस्पेक्टर संजीव कुमार की अगुवाई में रामपुरघाट में यमुना नदी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नदी में कुछ ट्रैक्टर संचालक अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे।
विभाग की छापेमारी के दौरान कुछ ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। खनन विभाग की टीम ने चार ट्रैक्टर को पकड़कर चालान कर 15 हजार रूपए जुर्माना किया गया। खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
उधर जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के रामपुरघाट में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टरों के चालान किए। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।