विकासनगर विधानसभा सीट पर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

पछवादून की विकासनगर विधानसभा सीट पर जीत के लिए मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी में घमासान होता दिख रहा है। आज प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

देहरादून जिले के पछवादून की विकासनगर विधानसभा सीट पर टिकट के लिए मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी में घमासान होता दिख रहा है। वर्तमान में इस सीट से भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान विधायक हैं। तथा भाजपा ने उनको इस बार फिर टिकट देकर मैदान में उतारा है

वहीं, कांग्रेस से पूर्व मंत्री नवप्रभात को टिकट देकर जीत की दावेदारी पेश की है। इस सीट पर अब तक प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी ही जीतते आए हैं। हालांकि, इस बार आप के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने प्रवीण बंसल, सपा ने मालती राणा और भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने स्वराज सिंह को यहां से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान

शैक्षिक योग्यता: एमएससी

-राज्य गठन के पहले से ही क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय

-विकासनगर से दो बार (2007 और 2017) विधायक बने, अविभाजित उत्तर प्रदेश में भी विधायक रहे

-तेज-तर्रार नेता की छवि

कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात

शैक्षिक योग्यता: बीकाम, एलएलबी

दावेदारी का आधार

-दो बार विधायक रहते हुए कांग्रेस सरकार में परिवहन व वन मंत्री रहे

-पार्टी में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंच

-राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!