आज ग्राम भीमावाला में कांग्रेस के प्रत्याशी नवप्रभात द्वारा आगामी विधानसभा हेतु जन संपर्क अभियान के तहत विकासनगर की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की गयी
इस मौक़े पर स्थानीय जनता ने आरोप भी लगाये की स्थानीय विधायक द्वारा हमारे भीमावाला की अनदेखी की गयी है अगर अगर कांग्रेस के समय में पास पुल को विधायक जी द्वारा नही रोका जाता तो आज हमारे भीमावाला को उसका लाभ मिल रहाँ होता
इस मौक़े पर ज़िला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल कुलदीप सैनी पूर्वप्रधान बचन सिंह ,श्रीमती रेखा देवी प्रधान भीमावाला ,फ़िरोज़ पूर्वप्रधान भीमावाला,प्रीतम सिंह , धनवीर राठोर मक़सूद मुमताज़ विनय राम प्रकाश डाक्टर प्रवीण प्रेम विनय शुभम आदि लोग उपस्थित रहे