आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आल हिमाचल ट्रक आपरेटर यूनियन के सदस्यों की मीटिंग हुई,जिसमें ट्रक ऑपरेटर को गुड्स टैक्स की क्लेरेंस की वजह से परमिट रिन्यू न होने व पासिंग न होने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने धन्यवाद करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय जयराम ठाकुर का जिन्होंने सभी के आग्रह को स्वीकार करते हुए 30 जून तक परमिट और पासिंग करने के आदेश दिए। और गुड्स टैक्स की पेनल्टी और ब्याज माफ करने का भी आश्वासन दिया है । इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश से विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे