हिमाचल में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए तीन फरवरी से खुलेंगे स्‍कूल

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शिक्षण संस्‍थान खाेलने पर बड़ा निर्णय लिया है। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल तीन फरवरी से खुलेंगे। विद्यार्थियों की अब स्‍कूल में आफलाइन कक्षाएं लगेंगी। कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है। मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, ऐसे में सरकार ने स्‍कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च कक्षाओं को खोला जाएगा। इसके तहत 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना होगा। तीन फरवरी से सभी उच्चतर शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत लिया गया है।

इस बार नई शिक्षा नीति के तहत फर्स्‍ट व सेकेंड टर्म के तहत दो बार परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। फर्स्‍ट टर्म की परीक्षाएं हो चुकी हैं, जबकि सेकेंड टर्म की परीक्षाएं होनी हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को ध्‍यान में रखते हुए मंत्र‍िमंडल ने विद्यार्थियों की स्‍कूल में आफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत शुरू होगी। इसके अलावा प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!