उत्तराखंड के बहाने ही सही मुख्यमंत्री पांवटा आए तो सही

कांग्रेस ने जारी प्रेस बयान में कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा आगमन पर हार्दिक स्वागत करती है कि उत्तराखंड के बहाने ही सही मुख्यमंत्री आए तो सही प्रणव ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तो उनको कई बार बोल बोल कर थक गए थे

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में पिछले काफी समय से बीडीओ का पद खाली है सिर्फ काम चलाऊ व्यवस्था की गई है। तहसील में नायब तहसीलदार का पद खाली है पांवटा सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों व नर्सों के पद खाली हैं। यह हॉस्पिटल केवल एक रेफरल सेंटर बन गया है जो केवल मरीजों को हायर सेंटर में रेफर कर रहा है।

पुलिस प्रशासन का यहां बहुत बुरा हाल है नशे का कारोबार पूरी उन्नति कर रहा है जिसके कारण दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके हैं पुलिस केवल 1 ग्राम 2 ग्राम वालों को पकड़ रही है जो बड़ी मछलियां हैं उन पर हाथ डालने से डरती है। इसी प्रकार चोरी डकैती छीना झपटी आम हो गई है। पुलिस केवल गौ भक्तों पर एफआईआर कर सकती है। चोरी की तो पुलिस एफआईआर नहीं करती। बिजली विभाग का बुरा हाल है बिजली के घोषित व अघोषित कटों से जनता परेशान हैं।

पांवटा साहिब से लालढांग- रोहड़ू नेशनल हाईवे का बुरा हाल है। बद्रीपुर से राजबन तक सड़क खस्ताहाल है। बार-बार जाम लगा रहे है। जनता सड़क की खस्ता हाल में सुधार हेतु कई बार मांग उठा चुके हैं मगर नेशनल हाईवे प्रशासन किसी की नहीं सुन रहा और लोग परेशान है।

पांवटा साहिब में माफिया राज चला हुआ है खनन माफिया, वन माफिया व भू माफिया अपनी मनमानी कर रहा है। पुलिस प्रशासन, माइनिंग डिपार्टमेंट चिर निंद्रा में सोया हुआ है।

माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इन समस्याओं की तरफ अपना ध्यान दें। और कांग्रेस सरकार के समय में जो कार्य शुरू हुए थे वह पूरे हो चुके हैं। समय निकालकर आप उनका उद्घाटन कर दें। जिससे पांवटा कि लोगों को सुविधाएं मिल सके।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!