पांवटा साहिब बार एसोसिएशन के चुनाव में कड़े मुकाबले में राजेंद्र शर्मा ने शशि पाल चौधरी को 1 वोट से हराकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पांवटा साहिब बार एसोसिएशन के चुनाव वरिष्ठ एडवोकेट टीएस शाह, अनिल ठाकुर व मायाराम शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें पांवटा साहिब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट राजेंद्र शर्मा व शशि पाल चौधरी के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ।
कुल 119 मतों में से 116 मत गिरे। जिसमें से 58 मत राजेंद्र शर्मा को मिले तथा 57 वोट शशिपाल चौधरी को मिले जबकि एक वोट रद्द किया गया। जिसमें से राजेंद्र शर्मा ने 1 वोट से जीत दर्ज की।