पांवटा साहिब बस अड्डे के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बेसुध को सिविल अस्पताल पंहुचाया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की बस अड्डे के पीछे पुरानी सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है। जिस पर पुलिस मौके पर पंहुची और उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पंहुचाया गया।
वहां ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ कमाल पाशा ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने से पहले व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा।
उन्होंने बताया कि कि मामले की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को डेड हाऊस मे रखा है। जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
बताया जा रहा है कि मृतक मुल रूप से नेपाल का रहने वाला है तथा उसे थापा नाम से जाना जाता है और काफी सालों से पांवटा साहिब में ही बस अड्डे के आस-पास ही रहता था व निजी बसों की सफाई कर अपना गुजारा करता था। लेकिन अभी तक मृतक का नाम पते की जानकारी किसी को नहीं लग पाई है। फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी भी बहादुर ने बताया की बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।