नाहन : देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग को लेकर संघर्ष कर रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर को सिरमौर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। खबर की पुष्टि एडिशनल एसपी बबीता राणा के द्वारा की गई है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि यह गिरफ्तारी आज सुबह की गई है। रूमित सिंह ठाकुर को रात पूछताछ के लिए बुलाया था गिरफ्तार नहीं किया गया था।

उन्होंने बताया कि रूमित सिंह ठाकुर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें कोटी धीमान के एक मामले में पंचायत के प्रधान को पब्लिक प्लेस में आपत्तिजनक शब्द कहे गए थे। जिसको लेकर दलित मोर्चा के द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी उसी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। दलित शोषण मुक्ति मोर्चा ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा था और कार्यवाही की मांग की थी।

हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर पूरी गंभीरता बरत रही थी। मगर दलित शोषण मुक्ति मोर्चा के द्वारा बार-बार की गई शिकायत के बाद इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। उधर, जानकारी यह भी है कि आज जिला सिरमौर में स्वर्ण आयोग मोर्चा के कार्यकर्ता इसके विरोध में कुच कर सकते है। जिसको लेकर जिला सिरमौर में भी हलचल तेज हो चुकी है।

वही एडिशनल एसपी बबीता राणा ने कहा है कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए जाने के लिए पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील करी है कि वे शांति व संयम बनाए रखें जो भी कार्रवाई की जा रही है कानून के दायरे में ही की जा रही है। फिलहाल, एडिशनल एसपी ने ऐसी हर संभावना से इंकार भी किया है।

वही स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर ने इस मामले को बिल्कुल झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि झूठे एट्रोसिटी मामले को लेकर पुलिस निष्पक्ष रुप से जांच करें। उन्होंने कहा कि हर बयान को तोड़ मरोड़ कर दर्शाया गया है। उन्होंने पुलिस से मांग करी है कि आरोपी प्रधान और उसके पति पर झूठा केस दर्ज करवाने को लेकर के मामला दर्ज किया जाना चाहिए था।

मगर इस मामले में उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी ऊपरी दबाव का अंदेशा व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर रूमित सिंह ठाकुर लगातार आंदोलन चलाए हुए हैं। यहां यह भी बता दें कि रूमित सिंह ठाकुर इन दिनों अपनी ससुराल नाहन आए हुए थे। पुलिस के द्वारा उन्हें नाहन से ही गिरफ्तार किया गया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!