पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम ने चिटटा /हीरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । समय करीब 12.40 रात नाहन से कौलांवाला भूड़ रोड़ पर गश्त कर रहे थे तो उसी समय स्थान शिकारडी के पास सामने से एक कार नंबर HR 54D 5775 आई। पुलिस टीम को देखकर उपरोक्त कार में स्वार दोनों व्यक्ति कार से उतर कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौका पर काबू किया तथा उनसे पूछताछ की और शक के आधार पर उपरोक्त कार की तलाशी ली ।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने कार के डैश बोर्ड के अंदर से 44.40 ग्राम चिटटा /हीरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की । जिसपर उपरोकत मामले मे संलिप्त हरियाणा निवासी दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।