पोंटा साहिब नगर पालिका अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि होली मेले पर मनकीरत औलख परफोर्म करेंगे 21 मार्च दिन सोमवार को होली मेला कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे होली मोहल्ला में 20 और 21 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं, जिसको लेकर वीरवार को टैंडर खोले गए। इसमें कम रेट होने के कारण इवेंट कंपनी के पक्ष में गया। पांवटा के होली मोहल्ला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के लिए दो निविदाएं मिली थी। मनकीरत औलख को लेकर निविदिताएं मांगी गई। चंडीगढ़ की इवेंट कंपनी को यह सास्कृतिक संध्या करने का मौका मिला।
मनकीरत औलख वो ही गायक ही जिनका हाल ही में पंजाबी गाना “ माय मै सी जज बनना “ मशहूर हुआ था व करोड़ो लोगो अब तक इस गाने को देख चुके है | वहीं बता दें कि मनकीरत औलख लाइव प्रोग्राम करने के लिए 8 लाख रूपये से अधिक पैसे लेते हैं। वही 18 विच मुंडा बदनाम हो गया आदि कहीं फेमस गाने मनकीरत ओलक ने गाए हैं
मनकीरत औलख ने 2016 में पंजाबी फिल्म “मैं तेरी तू मेरा ” के साथ अपनी शुरुआत की। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फतेहाबाद, हरियाणा, भारत से की। मनकीरत ने अपना स्नातक डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़, भारत से किया। उनके पिता का नाम निशांत सिंह औलख है
इन्होने अभी तक कई गानो में अपनी आवाज दी है जिनके जरिये इन्हे काफी प्रशिधि प्राप्त हुई. इनके कुछ गानो ने लोगों का मन मोह लिया जैसे की “गल्ला मिट्ठियाँ”, “जुगाड़ी जट्ट” आदि. उसके बाद इन्हे हर कोई बड़ी अच्छी तरह से जानने लगा.
पोंटा साहिब नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया कि