कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिहं की शिकायत पर पुलिस थाना पांवटा साहिब मे मामला दर्ज किया गया कि दिनांक 22.04.2022 से पुलिस चैक पोस्ट बैहराल में कानून व्यवस्था/यातायात चैकिंग ड्युटी हेतू तैनात है । दिनांक 24/04/2022 को जब यह बैहराल चैक पोस्ट पर ड्युटी के दौरान आने जाने वाली गाडियों को चैक कर रहा था तो समय करीब 06.25 बजे शाम एक कार सैंट्रो नम्बर HR02X-6628 यमुनानगर हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ आई जिसमें दो व्यक्ति सवार थे
जिसे रुकने का ईशारा किया गया जब गाडी रुकी पुछने पर चालक ने अपना नाम प्रींस तथा चालक से साथ बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत सिंह बतलाये । इसने गाड़ी को चैक किया तो गाडी की पिछली सीट पर शराब की बोतलें खुली पडी थी जिस पर इसने डयुटी पर तैनात HHC मोहन लाल की सहायता से गाडी को चैक पोस्ट पर डिटेन किया क्योंकि कार चालक प्रींस तथा साथ बैठे गुरमीत सिंह ने कार में रखी शराब का कोई परमिट व पास पेश न किया ।
इसने इसकी सूचना फोन द्वारा थाना में दी जिस पर PSI यादेश कुमार आ0 विक्की शर्मा ,आ0 जगपाल सिंह ,आ0 रोशन लाल ,आ0 अनिल कुमार के साथ एस एच ओ अशोक चौहान के नेतृत्व में के नेतृत्व में मौका पर हाजिर आये ।
कार चालक ने अपना नाम व पता प्रींस पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव भूंगरनी डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 33साल तथा कार में चालक के साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव बरोटी वाला डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 46 साल बतलाया ।
दौराने तलाशी कार न0 HR02X-6628 की पिछली सीट पर रखी शराब अंग्रेजी मार्का ROYAL STAG की 14 बोतलें तथा पिछली सीट के निचे बने कैबिन के अंदर से कुल 70 बोतलें शराब अंग्रेजी ROYAL STAG व IMPERIAL BLUE ब्रामद हुई उपरोक्त सभी बरामदा 84 बोतलें शराब अंग्रेजी For Sale In Haryana Only पाई गई ।
इस प्रकार कार चालक प्रींस व गुरमीत सिंह द्वारा बिना लाईसेंस/परमिट के उपरोक्त बरामदा शराब को कार के अंदर हरियाणा राज्य से पांवटा साहिब की और लेकर आना H.P Excise Act की अवेहलना है । जिस पर मुकदमा न0 91/22 दिनांक 24.04.2022 जेर धारा 39 (1)a HP EXCISE ACT दर्ज थाना किया गया जिसकी तफ्तीश PSI यादेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पांवटा साहिब द्वारा अमल में लाई जा रही है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है