देर शाम थाना माजरा के क्षेत्र में एक भैंस काटने का मामला पुलिस को रिपोर्ट हुआ । पुलिस ने मौका पर पहुंच कर अपनी कार्यवाही की है। पशुपालन विभाग से आए डॉक्टर ने भी पोस्ट मार्टम किया है तथा पशु के भैंस होने की पुष्टि की है जबकि कुछ लोग इसे गौ हत्या का मामला होने की अफवाहें फैला रहे थे। सिरमौर पुलिस ने सभी से अनुरोध किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
पांवटा साहिब के क्यारदा में भैंस की कट्टी को काटने का मामला सामने आया है जिसके बाद क्षेत्र में बेहद तनाव फैल गया वहीं मौके पर उग्र भीड़ ने खेतों में रखे चारे और लकड़ी में आग लगा दी।
हालांकि पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर पांवटा साहिब में भैंस की कट्टी को काटने का मामला सामने आया है वही मौके पर सामने आया है कि यह घर कथित जमशेद वार्ड नंबर 1 का बताया जा रहा है।
वही मौके पर पुलिस की मौजूदगी में उग्र भीड़ ने खेतों में रखी चारे की घास और लकड़ियों को आग लगा दी जिसके कारण माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया
वही माहौल इतना अधिक तनावपूर्ण हो गया ठीक अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है और रात में क्षेत्र में उसकी तैनाती की जा रही है।
रात के 12:00 बजे भी वहां पर भीड़ इकट्ठा है जो रह रह कर नारेबाजी कर रही है
वही इस दौरान मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि इस पूरे मामले में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जोरों से की जा रही है ।
एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है लोगों से अपील है कि वह संयम से काम ले सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।