हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में आम जनमानस का रेत बजरी माफियाओं के भय के कारण जीना दुश्वार हो गया है, यहां रेत बजरी माफिया चंद सिक्को के लालच में ना जाने किसको मौत के घाट उतार दे कोई पता नहीं है
वही ताजा मामला पांवटा साहिब के रामपुर घाट का सामने आया जहां पर रेत बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस जवान से मारपीट की गई तो माइनिंग इंस्पेक्टर को किडनैप कर उत्तराखंड ले जाया गया, जिसकी शिकायत पुरूवाला थाना में दर्ज की गई है। घायल जवान विक्रमजीत सिंघ का मेडिकल करवाया गया वही माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सकुशल छुड़वा लिया गया है जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज रात को स्वयं मौके पर पहुंचे तथा कार्रवाई में जुटे हुए थे
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक देर रात करीब 3:00 बजे रेत बजरी माफिया पांवटा से यमुना नदी के रास्ते से अवैध सामग्री उत्तराखंड पहुंचा रहे थे माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो रेत बजरी माफिया उन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास करने लगे, गनीमत यह रही कि माइनिंग विभाग और पुलिस बाद जान बचाने में कामयाब हो गए, पर पुलिस का एक जवान लहूलुहान हो गया तो माइनिंग इंस्पेक्टर को रेट रेत बजरी माफियाओं ने किडनैप कर लिया
माइनिंग गार्ड द्वारा पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दी गई है कि एक पुलिस जवान और माइनिंग इंस्पेक्टर को रेत बजरी माफियाओं द्वारा किडनैप किया गया है इस मामले में गंभीरता से जांच हो।