यह है ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के विधानसभा क्षेत्र के रोड की हालत यकीन मानिए विकास के दावे की पोल खोलती तस्वीर पांवटा साहिब के पावटा जामनीवाला रोड से सामने आई है यहां आए दिन लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि यहां से गुजरने के बाद उनका आधे से ज्यादा पैसा तो गाड़ियों के मेंटेनेंस में ही लग जाता है
जहां एक और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विकास के दावे कर रहे हैं वहीं शहर की टूटी सड़कें उनके विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है नित्य टोपी सड़कों की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं परंतु महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं उर्जा मंत्री को इस से कोई फर्क नहीं पड़ रहा क्योंकि 38 लाख की गाड़ी में उनको कोई झटका तो लग नहीं रहा आम जनता ही झटके खाने को मजबूर है वहीं भाजपा के सिपहसालार पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेके लेने में व्यस्त हैं तथा चांदी कूट रहे हैं अधिकतर ठेके भी भाजपा के लोगों को जा रहे हैं तथा अधिकारी भी ऐसे ठेकेदारों से सही तरीके से काम लेने मैं परेशान नजर आ रहे हैं
वही बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब से जामनीवाला रोड पर एक कांग्रेसी ठेकेदार को ठेका बंटन किया गया था परंतु ठेकेदार यह कह रहा है कि विभाग उसकी पिछली पेमेंट नहीं कर रहा तथा इस विषय में उसने हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है ठेकेदार का आरोप है कि भाजपा समर्थित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी केवल भाजपा के ठेकेदारों की पेमेंट कर रहे हैं तथा उसकी कई वर्षों की पेमेंट अधिकारियों ने अटका दी है जिसके कारण ठेकेदार ने भी काम करने से इंकार कर दिया है वही विभाग और ठेकेदार की लड़ाई के बीच जनता को टूटी सड़कों पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है वही विभाग बार-बार ठेकेदार को नोटिस देने की बात कर रहा है विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया की जसविंदर चानना नाम के ठेकेदार को कई बार नोटिस देने के बावजूद वह सड़क बनाने का कार्य नहीं कर रहा