मनीष ठाकुर प्रवक्ता आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी सत्येंद्र जैन जी के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं।
अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन जी हिमाचल के चुनाव प्रभारी है।जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके भाजपा सता हथियाना चाहती है।ये राजनीतिक षड्यंत्र है।आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से बौखला कर भाजपा सरेआम इस तरह के ओछे हथकंडे अपना रही है।भाजपा के इन मंसूबों पर बहुत जल्द ही पानी फिर जाएगा।इस तरह की हरकतों से भाजपा की बौखलाहट और उनका चेहरा जनता जान चुकी है।जहां जहां भी चुनाव होते है उन प्रदेशों के अंदर भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने का प्रयास करती है लेकिन हिमाचल की जनता इनकी असलियत को जन चुकी है।
हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन जी को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न आ सकें।वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है।