युवा पीढ़ी नशे को छोड़ कर खेलों की तरफ ध्यान दें ताकि सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सके . नशे के त्याग के लिए खेलों को अपनाना सबसे सटीक व सरल माध्यम है . भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने अजोली में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान ये बात कही . मदन मोहन शर्मा यूथ स्पोर्ट्स क्लब अजोली द्वारा आयोजित 6वी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए थे . इस दौरान उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देककर सम्मानित किया . फ्रेंड्स इलेवन सेनवाला टीम इस प्रतियोगिता में विजेयी रही जबकि अजोली इलेवन इस प्रतियोगिता में उप विजेता टीम रही . विजेता टीम को ग्यारह हज़ार व उपविजेता टीम को इक्यावन सो रूपए नगद व ट्रोफी भेंट की है .
सुखविंदर सिंह इस प्रतियोगिता में मेन आफ द सीरिज रहे जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया . इस मोके पर उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रो में भी क्रिकेट खेलना युवा अत्यधिक पसंद क़र रहे है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधों का अभाव है जिस कारण युवा क्रिकेट खेल में प्रदेश व राष्ट्रिय स्तर तक नहीं पहुँच पा रहे है . उन्होंने युवा खिलाडियों को आश्वासन दिया की पांवटा विधानसभा क्षेत्र में वे अपने स्तर व युवा खिलाडियों को सुविधाएँ मुहेया करवाने की कोशिश करेंगे इस मोके पर उन्होंने यूथ स्पोर्ट्स क्लब को 11 हज़ार रूपए की सहयोग राशी प्रदान की . इस दौरान नव युवक मंडल प्रधान सुनिल चौधरी व प्रतियोगिता संचालक लखवीर सिंह , ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया व खिलाडियों की समस्याओं के समाधान के लिए मदन मोहन शर्मा से आग्रह किया , इसके इलावा महेंदर सिंह , अशोक , वार्ड मेम्बर सुरेंदर पाल , सनी , रवि , प्रदीप , रामनाथ ,राजू , मोनू , सतवीर , नरेश सहित कई युवा खिलाडी मोजूद रहे .
इस प्रतियोगिता से पहले मदन मोहन शर्मा ने क्रिकेट क्लब डोबरी सालवाला द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया . इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रो की 10 टीमे भाग ले रही है . मदन मोहन शर्मा ने इस दोरान युवा खिलाडियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया साथ ही युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया उन्होंने क्लब को 11 हज़ार की सहयोग राशी प्रदान की . क्लब के प्रधान मनोज कुमार , उप प्रधान विक्की , सचिव बाबुराम , सह सचिव कपिल देव पूर्व प्रधान पिपलिवाला उपेंदर , राजेश्वर , विवेक शर्मा , अध्यक्ष शिवा युवा मंडल मुगलावाला मुकेश चौधरी , रमजान अली , सरदार चरण सिंह , सुखराम , तपेंदर, महेंदर शर्मा , एससी पांवटा मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे .