जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में रात को सड़क क्रॉस करते हुए एक तेज रफ्तार कार ने यूपी के एक मजदूर को टक्कर मार दी। जिस की मौके पर ही मौत हो गई। पांवटा साहिब पुलिस को दी शिकायत में संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे के आसपास यह, समीम और शहबान अपने कमरे से खाना खाने के बाद अपने काम करने वाली साइट पर सोने के लिए जा रहे थे। जब इन्होंने बातापुल के समीप सड़क क्रॉस की, तो इसी दौरान बता पुल की तरफ से सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आई और उसने समीम को टक्कर मार दी। साथ ही करीब 20 से 30 मीटर तक कार वाला समीम को कार के बोनट पर घसीटते हुआ नाहन की ओर ले गया। इसके बाद जब समीम कार के बोनट से गिरा, तो उसके सिर, माथे व टांगो पर भारी चोट आई हुई थी। जितने में इन्होंने एंबुलेंस व पुलिस को फोन किया, इसी दौरान समीम ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय समीम पुत्र जाहिद खान निवासी चितलहवा डाकघर निधि पुरवा तहसील ननपुरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। समीम, संतोष व शहबान काफी समय से पांवटा साहिब में मजदूरी कर रहे थे। घटना के बाद जैसे ही संतोष व शहबान ने एंबुलेंस की सहायता से समीम को अस्पताल पहुंचाया। तो पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने समीम को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने तेज रफ्तार की टक्कर से समीम की मौत की पुष्टि की है।