सिरमौर में पुलिस लिखित परीक्षा के लिए ये होंगे तीन परीक्षा केन्द्र, अभ्यार्थी इन बातों का रखें खयाल

 

जिला सिरमौर में पुलिस की लिखित परीक्षा रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने बताया कि 27 मार्च को आयोजित की गई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रदद कर दिया गया था। अब जिला सिरमौर में यह लिखित परीक्षा 03 जुलाई को दोपहर 12 बजे दिन में आयोजित की जा रही हैं । लिखित परीक्षा के लिए सभी योग्य 6557 अभ्यर्थी परीक्षा के समय से 03 घण्टे पूर्व 9 बजे निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पंहुचना होगा। जिला सिरमौर के हिमालयन कॉलेज कालाअंब, राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज यशवंत विहार नाहन में लिखित परीक्षा केंद्र होंगे।

पुरूष अभ्यार्थियों (4794) की लिखित परीक्षा हिमालयन कॉलेज कालाअंब तथा महिला अभ्यर्थियों (1763) की लिखित परीक्षा राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल नाहन एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यायल नाहन में आयोजित की जाऐगी। सभी योग्य अभ्यार्थियों को उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नम्बर के माध्यम से लिखित परीक्षा के लिए एसएमएस के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजे जा चुके है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर या दूरभाष नम्बर 01702-222557 पर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सम्पर्क कर सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि सभी अभ्यार्थी ध्यान पूर्वक निर्देशों को पढ़ें तथा उसके बाद लिखित परीक्षा देना शुरू करें। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड, लेटेस्ट पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ तथा कोई पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड़, वोटर कार्ड़, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसैन्स इत्यादि के दिखाने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाऐगा। अभ्यर्थी अपने साथ क्लिपबोर्ड काला या नीला बॉल पेन हीं लेकर आएं। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी सामान परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाने दिया जाएगा। परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में नकल करता हुआ पकडा जाता है या कोई व्यक्ति किसी अन्य युवक का पेपर करता हुआ पकडा जाता है, तो उसके एवं जिस अभ्यर्थी के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा होगा, दोनों के विरूद्ध उचित दण्डात्मक कार्यावाही की जाऐगी ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!