कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने आरोप लगाया है कि मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में गरीब महिलाओं की अनदेखी की गई है, उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर चहेतों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए हैं
अवनीत सिंह लांबा ने टोका नगला में एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि भाजपा के एक ठेकेदार और सुखराम चौधरी की बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता के भाई को मल्टी टास्क वर्कर के रूप में नौकरी पर रख लिया गया जबकि बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले गरीब व्यक्ति को नौकरी नहीं दी गई
अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और जयराम ठाकुर सरकार का गरीब विरोधी चेहरा सामने आया है तथा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपनी बिरादरी तथा करीबी लोगों को नौकरियां दिलवा कर गरीबों की रोजी रोटी पर लात मार रहे हैं जिनका खामियाजा ऊर्जा मंत्री को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा