सिरमौर ज़िले में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है चैन स्नैचिंग घर के ताले तोड़कर लैपटॉप सोना चांदी नकदी आदि की चोरी बस यही सिरमौर ज़िले की जनता को भुगतना पड़ रहा है कभी कानून व्यवस्था को लेकर शोर मचाने वाले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अब मुंह पर पट्टी बांधकर बैठ गए हैं वहीं कांग्रेसी जो कि विपक्ष में बैठी है इन मुद्दों को उठाने में नकारा साबित हो रही है कांग्रेसी नेता आपस में लड़ कर बस टिकट पाने के इच्छुक बैठे हैं बाकी शहर की जनता के दुखों से कांग्रेस में भाजपा दोनों के नेताओं को कुछ लेना देना नहीं है केवल कोरी राजनीति करनी है
वहीं पुलिस केवल राजनेताओं के फोन पर कार्य करने में जुटी है सिरमौर ज़िले में चोरी की इतनी वारदातें होने के बावजूद भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में नकारा साबित हो रही है चोर खुल्लम खुल्ला वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं परंतु पुलिस चोरियों को रोकने तथा चोरों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है
पिछले कई दिन में पांवटा साहिब वे जिले के अनेक स्थानों पर चोरी की कई वारदातों को चोरों ने बड़ी शातिर तरीके से अंजाम दिया है बाइक चोरी , कार चोरी व मंदिर दुकानों घरों सहित अन्य जगह पर चोरी की कई वारदातों को चोरों ने बड़े ही आसानी से अंजाम दे दिया वही पुलिस केवल बाद में गाड़ियां की दौड़ आती रही जिले के पुलिस अधिकारी इस मामले पर कोई भी कड़ी कार्रवाई करने में असफल साबित हुए हैं वही झूठे मुकदमे दर्ज करने में माहिर अधिकारी चोरी की वारदातो की एफआईआर लिखने को मना कर पीड़ितों को भी परेशान करने में लगे हुए हैं