हरप्रीत रतन के जनसंपर्क अभियान में उमड़ी भीड़ जामनीवाला पंचायत में पहुंचने पर कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन का जोरदार स्वागत

विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत जामनीवाला में पहुंचने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन का जोरदार स्वागत किया। वे अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करने यहां पहुंचे थे।

उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में भाजपा के राज में नेता अपनों को रेवड़ियां बांटने में जुटे हुए हैं। लेकिन पात्र और जरूरतमंद लोगों को सुविधाओं से वंचित रखा गया है।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में भी चाहे बात हैंडपंप की करें या ट्रैक्टर सब्सिडी की सभी लाभ पहले से ही संपन्न और चहेतों को दिए गए हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कई घंटों के पावर कट हर दिन लग रहे हैं। लेकिन वे इस अव्यवस्था के आगे खुद ही बेबस हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में लौटते ही 300 यूनिट तक बिजली फ्री करेगी, इसके साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता प्रदान करेगी। कांग्रेस इन दोनों सुविधाओं को अपने घोषणा पत्र में डालने जा रही है।

इससे पूर्व तेज तर्रार मुस्लिम नेता शमशेर अली ने कहा कि पांवटा साहिब की जनता प्रदेश की सत्ता में बदलाव के साथ पांवटा साहिब कांग्रेस में भी बदलाव देखना चाहती है। कांग्रेस हाईकमान को जनभावनाओं को समझना चाहिए।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जामनीवाला के प्रधान तारा सिंह, गुरबख्श सिंह नंबरदार, सज्जन सिंह, दर्शन सिंह, मोहन सिंह वार्ड मेंबर जामनीवाला, पूर्व बीडीसी सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू, पूर्व प्रधान शबीर अहमद, पूर्व वार्ड मेंबर सम्पूर्ण सिंह, पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष इकबाल सिंह बाला, अकबर अली, पूर्व बीडीसी सदस्य सगीर मोहम्मद, ज्ञान चंद, सेवादल के संगठन सचिव एवम् पूर्व पार्षद संदीप बत्रा, वार्ड मेंबर कुलदीप सिंह, हरजिंदर कौर, बलजीत कौर, मंजीत कौर, परमजीत कौर, कमलेश कौर, जगजीत सिंह, पपिंदर सिंह, बंदू खान, मुकेश, रणवीर सिंह, लतीफ मोहम्मद, केवल सिंह, जसविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, गोकुल डोबरियाल, प्रीतम सिंह काकू, इकबाल सिंह महासचिव डीवाईसी, और नाजिम मोहम्मद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!