पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में आयोजित किया गया उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

बेहतरीन कार्य के लिए वन विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में उपमंडल स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने ध्वजा-रोहण कर आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया बीओ सुमंत कुमार फॉरेस्ट गार्ड मुदसिर को पार्क निर्माण व जंगलों को आग से बचाव के लिए सम्मानित किया गया

You may also likePosts

परेड के दौरान मानदास सहायक उपनिरीक्षक ने परेड में शामिल टुकड़ीयों का नेतृत्व किया। पुलिस पुरूष टुकड़ी की अगुवाई इन्द्र सिंह ने की, परेड में पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों की टुकड़ीयों ने भी भाग लिया। जिनमें स्कॉलरस होम स्कूल पांवटा साहिब की अगुवाई वरुण, गुरुनानक मिशन स्कूल की अगुवाई यश शर्मा, जिंदल पब्लिक स्कूल की अगुवाई राज रौशन, बीकेडी स्कूल से टुकड़ी की अगुवाई जतिन शर्मा, बीबीजीत कौर मेमोरियल राoवoमाoपाo की अगुवाई रामेश्वर लाल, डिग्री कॉलेज से एनसीसी टुकड़ी की अगुवाई टिया कुमारी, डिवाइन विस्डम स्कूल की अगुवाई मनीषा, राoछाoवoमाoपाo से एनसीसी टुकड़ी की अगुवाई समीर रांटा तथा एनएसएस टुकड़ी की अगुवाई रुस्तम अली ने की, राoकoवoमाoपाo से एनएसएस टुकड़ी की अगुवाई साक्षी रांटा, शंकराचार्य स्कूल की टुकड़ी की अगुवाई राघव शर्मा, नेशनल पब्लिक स्कूल की टुकड़ी की अगुवाई अक्षित कपूर, स्कॉलरस होम स्कूल पांवटा साहिब के बैंड की टुकड़ी ने भी परेड में भाग लिया जिसकी अगुवाई दीपक सिंह ने की।

एस डी एम विवेक महाजन ने संबोधित करते हुए सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस को सारा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है । जिसके अंतर्गत हर घर तिरंगा लहराया जा रहा है तथा स्कूल, कॉलेज से लेकर देश के सरकारी विभागों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। 75 वर्षों में हमारे देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की की है। चाहे विज्ञान हो या उद्योग, अंतरिक्ष हो या प्रौद्योगिकी, कृषि हो या व्यापार हर क्षेत्र में हमारे देश ने प्रगति की मिसाल कायम की है।

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सभी का दायित्व है की हम अपनी इस अमूल्य आजादी की रक्षा करते हुए अपने महापुरुषों के जीवनमूल्यों का पालन करें और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने हेतु निरंतर कार्यरत रहें।

उन्होंने प्रदेश सरकार व बहुद्देशीय परियोजनाएँ एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयासों से पांवटा साहिब में हो रहे अभूतपूर्व विकास के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की। उन्होंने ऊर्जा मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों के विकास एवं कल्याण हेतु विभिन्न जनहितैषी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पांवटा को निरन्तर विकास की ओर ले जाना है।इससे पहले उन्होने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें तिब्बतियन लोक नृत्य, पंजाबी भंगड़ा, लोक गायन व नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों, गोताखोरों , नशा माफिया को खत्म करने में योगदान के लिये, सफाई कर्मचारियों तथा ऐसे सामाजिक संगठनों व लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल तथा अन्य क्षेत्रों में आम जन व पांवटा क्षेत्र के लिए उत्कृष्ट कार्य किए। मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्रों को भी पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, डी.एस.पी. वीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री,अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह, सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!