पावटा साहिब के बाता मंडी मे दिन दिहाड़े एक दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत हरप्रीत पुत्र गुरदीप सिंह निवासी थापलपुर दोपहर को करीब 1:00 बजे जब अपने घर बता मंडी से पावटा साहिब की तरफ आ रहा था तो रास्ते में ध्रुव कुंडलास व अन्य चार पांच युवकों ने पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला किया तथा उसके सिर पर नुकीली चीज से वार कर उसका सर फोड़ दिया पीड़ित युवक का सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया तथा सीटी स्कैन करवाया गया है