कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कायकर्ता शमशेर अली काशमी ने पार्टी से चुनाव लड़ने को पांवटा साहिब विधानसभा से आवेदन कर दिया है। अब आवेदन के बाद भी जगदीश चौधरी लगातार जनसम्पर्क कर रहे है लोगो का भरपूर साथ शमशेर अली काशमी को मिल रहा है
शमशेर अली काशमी ने कहा कि पावंटा साहिब अभी भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित है शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा भी सरकार लोगो को मुहैया नहीं करवा पाई है।उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी धरातल से जुडी हुई पार्टी है और लोगो कि समस्या को भलीभांति समझती है इसलिए मुलभुत सुबिधाओं के लिए कांग्रेस का साथ दे।