प्रदेश में बदलेगा निज़ाम, अब भाजपा सरकार की विदाई का वक्त, जनसभा में बोले कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन

कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। प्रदेश की जनता राज्य का निज़ाम बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जिला कांग्रेस महासचिव यहां विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के बरोटीवाला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बार बार रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं जबकि हालत ये हैं कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से आहत प्रदेश की जनता राज्य का निज़ाम बदलने के लिए बेचैन है।

कांग्रेस नेता ने कहा की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में इलाके के विकास की जगह अपने चहेतों के विकास को तरजीह दी। इसके परिणाम स्वरूप इलाके के जनता का बड़ा वर्ग विकास से उपेक्षित रहा।

इससे पहले ग्राम पंचायत शिवपुर के पूर्व प्रधान सरदार मंजीत सिंह और बीडीसी के पूर्व सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू सहित वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया।

इस मौके पर सरदार कमलजीत सिंह, इकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह, हरदीप सिंह, मोहन सिंह, इकबाल सिंह, दलजीत सिंह आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!