पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पहली बार पहुंचने पर मनीष ठाकुर का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा ईडी और केंद्र की एजेंसियों से डरकर बीजेपी की बी टीम का काम कर रही है।
पांवटा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में पहली बार मनीष ठाकुर पांवटा साहिब पहुंचे आप के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया उसके पश्चात गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में उन्होंने माथा टेका और वहां से अपनी नई पारी की शुरुआत की।
मनीष ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी तीसरे से पहले विकल्प की ओर निकल कर आ रही है क्योंकि पहले प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस यह दोनों ही सत्तासीन रहते थे लेकिन अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी की विचारधारा और उनके द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए काम करने का बड़ा विकल्प सामने है।
उन्होंने कहा प्रदेश में पिछले कई दशकों से बीजेपी कांग्रेस कांग्रेस बीजेपी सत्तासीन रही है लेकिन अब इस बार प्रदेश के लोगों के पास बेहतरीन विकल्प है और वह विकल्प है आम आदमी पार्टी लोग इन दोनों ही पार्टियों से ना केवल ऊब चुके हैं वहीं जिस तरह से देश में आम आदमी पार्टी अपना परचम लहरा रही है वह भी देश के लोगों को एक अलग अनुभव प्रदान कर रहा है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे है आप सरकार इतना घबरा गए हैं कि आम आदमी पार्टी के उच्च नेतृत्व को ईडी और सीबीआई के जाल में फंसा कर जेल भेजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जनता सब समझती है और वह इसका आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देगी।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोरदार जोश देखने को मिला है आम आदमी पार्टी ने समय से पहले प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस और बीजेपी खेलों में राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है जानकारों का कहना है कि अब मनीष ठाकुर के पास खुलकर काम करने का समय है वह उन सभी नाराज कार्यकर्ताओं को भी मिला ले का प्रयास कर सकते हैं जो कई गुटों में बंटे हैं।