जिला सिरमौर के दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों कालाअंब व पांवटा साहिब में एक युवक व एक युवती ने फंदा लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली। पहला मामला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रामपुर जट्टान गाँव में एक 26 वर्षीय युवती के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती की शिनाख्त नितिका पत्नी आशुतोष राणा, निवासी नाहन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका काफी दिनों से रामपुर जट्टान में अपनी बीमार माँ की देखभाल के लिए आई हुई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे की हुक से लटककर आत्महत्या की है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लिहाज़ा आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। बहरहाल कालाअंब पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संदर्भ में कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्यवाही की जा रही है।आत्महत्या के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।
वही दूसरे मामले में पांवटा साहिब उपमंडल के केदारपुर में एक युवक ने किराए के मकान में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे आशीष तोमर ने रसोई घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर उपस्थित लोगों ने किचन में जाकर देखा, तो आशीष तोमर ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है और वह पंखे से झूल रहा था। इस दौरान मिजान सिंह तोमर पुत्र स्व जय सिंह निवासी गांव पष्टा, डा. लांघा, तह. विकासनगर, जिला देहरादून उतराखंड (मृतक के पिता) व मकान मालिक राजेश राणा और संजय राणा व कुछ अन्य लोगो मौके पर घर के आंगन में एकत्र हुए। सभी उपस्थित लोगों ने पुलिस की सहायता से शव को नीचे उतारा तथा मामले की बारीकी से खोजबीन की, मौके पर पाए गए सबूतों को अपने कब्जे में लिया, घटना स्थल पर पुलिस को
एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक ने सूइसाइड नोट में लिखा है कि वह खुद निजी कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। इसका कोई दोषी नहीं है।