ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने किया बद्री नगर रामलीला का उद्घाटन

पहले नवरात्रे वाले दिन बद्री नगर राम नाट्य क्लब की रामलीला का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जी के द्वारा किया गया। नगर में रामलीला का मंचन प्रतिवर्ष स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जाता है इसमें भारी मात्रा में लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल होते हैं।

प्रतिदिन सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद सेवक द्वारा प्रसाद वितरण किया जाता है। नरेश खापड़ा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस रामलीला में प्रतिदिन रामकृपा प्रतियोगिता का आयोजन होता है और प्रतियोगिता में विजेता को भगवान श्री राम या श्री कृष्ण जी की मूर्ति उपहार स्वरूप दी जाती है।
उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए राम कथा का श्रवण और दर्शन बहुत जरूरी है उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए क्लब को अपनी ऐच्छिक निधि से ₹21000 की राशि देने की घोषणा की।

You may also likePosts

इस संध्या पर विशेष रूप से डॉक्टर प्रहलाद सिंह चौधरी को अमंत्रत कर राम लीला कमेटी ने सम्मानित किया।बद्रीपुर की रामलीला तकरीबन 51 वर्ष पूर्व शुरू की गई थी भगवान राम की कृपा से 43 साल इस मंच का संचालन डॉक्टर साहब द्वारा बिना एक भी गेर हाजरी के किया गया जिसमे वो आतंकवाद का दौर भी शामिल था जिस वक्त हिंदू सीखो मे दरार डालने की कोशिश भी थी मगर dr सिंह ने बेखौफ अपनी सेवा को जारी रखा इसके लिऐ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इनका नाम राज्य में हिमाचल गौरव के लिऐ ब केंद्र सरकार को कबीर पुरस्कार के लिऐ भी भेजा गया था। उस वक्त का कोई भी नेशनल न्यूज पेपर नही बचा जिसमे बद्री पुरु की राम लीला ब dr सिंह की चर्चा न की गई थी। जिसकी वजह से अनेकों संस्थाओं ने इनको जिसमे नेशनल ब इंटरनेशनल अवॉर्ड से सिंह समानित भी किया था। डॉक्टर चौधरी को पांवटा साहिब मे ब आस पास के क्षेत्र वासी हिंदू सिख एकता की बेजोड़ मिसाल के तौर पर जानते है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मल कौर , अजीत पाल सिंह चौधरी , राहुल चौधरी , डॉ प्रहलाद सिंह चौधरी, राम नाटक क्लब के सरपरस्त नरेश खापड़ा , निर्देशक सोमनाथ अग्रवाल , रजनीश खापड़ा व समिति के सभी सदस्य और स्थानीय कलाकार उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!