बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चैधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुदृढ़ीकरण एवं लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिससे आने वाले समय में यहां बिजली की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसी दिशा में कार्य करते हुए पांवटा साहिब क्षेत्र में लकड़ी के सभी खंबे बदल दिए गए हैं।
यह जानकारी ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब नंबर 03 संतोषगढ़ का विधिवत शुभारम्भ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत उपमंडल के कार्यालय का भी शिलान्यास किया जाकि 45 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 3 अप्रैल 2022 को सिरमौर प्रवास के दौरान भरली में की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब नंबर 03 संतोषगढ़ में खोला गया है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पांवटा साहिब उपमंडल बहुत ही बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है व इसके अधीन अभी लगभग 29000 उपभोगता आते हैं, जिसके कारण आम जन मानस को अपनी शिकायत व् विद्युत सम्बन्धी कार्य हेतु लम्बा सफर तय करना पड़ता था। उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व में पांवटा साहिब उपमंडल को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसके अंतर्गत पांवटा साहिब उपमंडल-2 को पांवटा शहर के बीचों बीच खोला गया है और क्षेत्र के 90 प्रतिशत शहरी आबादी के साथ-साथ रामपुर घाट, कुंजा, मत्रालियों को इस उपमंडल के अधीन रखा गया है। वर्तमान में पांवटा साहिब उपमंडल-2 में कुल 11000 उपभोगता हैं।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के बातापुल, बहराल, पुरुवाला, अमरगढ़, कंशीपुर, पीपलीवाला, सूरजपुर, पात्त्लियों, कोटरी ब्यास के लोगों को भी विद्युत सम्बन्धी कार्य हेतु लम्बा सफर तय करना पड़ता था। उनकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब-2 को ग्राम संतोषगढ़ में खोलने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि इस नव सृजित उपमंडल के अंतर्गत बातापुल, बहराल, पुरुवाला, अमरगढ़, कंशीपुर, पीपलीवाला, सूरजपुर, पात्त्लियों, कोटरी ब्यास क्षेत्र के कुल 9500 उपभोगता समेत कुल 40000 लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विद्युत मण्डल में विद्युत सुदृढ़ीकरण एवं लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु 152 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 100 ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिला सिरमौर में विद्युत विभाग द्वारा पांवटा साहिब में 10 करोड़ 86 लाख की राशी से सब-स्टेशन, लगभग 6 करोड़ 82 लाख से जगतपुर जोहड़ो में सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त, लगभग 14 करोड़ की लागत से नगेता में सब स्टेशन तथा लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 केवी सब स्टेशन काला अम्ब का कार्य प्रगति पर है।
इसके अतिरिक्त गोंदपुर में लगभग 102 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले 220/132 केवी सब स्टेशन तथा चाड़ना में लगभग 67 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले 132/33 केवी सब स्टेशन के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, तथा सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरांत इनका निर्माण कार्य जल्द आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पांवटा में एक मात्र डिविजन बिजली का होता था जबकि अब दो डिविजन हो गए है।
उन्होंने कहा कि गोंदपुर में 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 12.86 करोड़ रुपये, बाता मंडी 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 10 करोड़ रुपये, भगाणी 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 9 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है जिनका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसी प्रकार से बदरीपुर में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से सब स्टेशन का जीर्णाद्धार कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विधुत बोर्ड दर्शन सिंह, सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, प्रधान ट्रक यूनियन बलजीत नागरा,अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक विद्युत बोर्ड शिलाई मुकेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।