पांवटा साहिब : चोरी हुए तीन ट्रक बरामद SP सिरमौर के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता |

गत कई दिनों से चोरो ने शहर में आंतक फैला था दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाये बढती ही जा रही थी व चोर पुलिस को खुलेआम चुनोती देते नजर आ रहे थे | पिछले दिनों सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने चोरी के मोको का मुआयना भी किया था व पुलिस को चोरो को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे | गत दिनों ट्रक चोरी के कुछ मामलो में  सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने WWW.KHABRONWALA.COM  पर चोरी के मुद्दों को निरंतर उठाने के बाद वेबसाइट के संपादक जसवीर सिंह हंस  से खास बातचीत में कहा था की वो जल्द ही चोरी के ममलो को सुलझाने के लिए पूरा प्रयत्न कर रही है | गत दिनों ही चोरी के मामलो में माजरा पुलिस ने अमीर और सुलेमान को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया व कई चोरी के मामले हल किये है जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता मणि जा रही है |

टक चोरी के मामलो में सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने पुलिस की कई टीमे बना दी थी व इन मामलो को जल्द सुलझाने का का निर्देश दिया था इसके बाद ही  वही गत दिवस चोरी हुए तीन ट्रक  भी रिकवर कर लिए गये है |  एक ट्रक तो नारी वाला के पास से सड़क के किनारे खड़ा मिला व दो ट्रक रेणुका  के ददाहू से बरामद हुए है | एक ट्रक को जंगल में छुपाया गया था व दूसरा ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था | रिकवर हुए ट्रक HP17 B  0 579 , HR 55 B 4928 , HP12 C 1835  को पुलिस स्टेशन लाया गया है व ट्रक के मालिको को सूचित कर दिया गया व क़ानूनी कारेवाही अमल में लाई जा रही है |  मामले की पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने करते हुए कहा कि तीन ट्रक बरामद कर लिए गये है व जल्द ही चोर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे उन्होंने कहा की रिपोर्टर और पुलिस दोनों ही समाज में फैली बुरायियो को दूर करने के लिए काम कर रहे है व चोरी की घटनाओ को मीडिया ने जहा प्रमुखता से उठाया वही पुलिस इन मामलो हो सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!