पांवटा साहिब : अनुराग बोले कांग्रेस विकास में सबसे बड़ा रोड़ा

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांवटा साहिब पहुंचे जहां उन्होंने ज्वालापुर में चौधरी सुखराम के लिए युवा और वहां मौजूद लोगों में उत्साह और एक नई ऊर्जा भर दी।

You may also likePosts

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हमेशा विकास में सबसे बड़ा रोड़ा रही है जब जब हम हाइड्रो प्रोजेक्ट आई आई एम मेडिकल कॉलेज और बड़े-बड़े विकास प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में लेकर आए तो कई कई वर्षों तक हिमाचल कांग्रेस सरकार ने उन्हें होने नहीं दिया लेकिन आप जब केंद्र सरकार भाजपा की है और हिमाचल में भी भाजपा रही तो इस दौरान हाइड्रो प्रोजेक्ट मेडिकल कॉलेज हो आई आई एम हो या फिर वृद्ध पेंशन योजना सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया सिर्फ इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने जो भी मांगा उन वादों को केंद्र में नरेंद्र मोदी द्वारा पूरा किया गया वह खुद भी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो हिमाचल प्रदेश में कई बार दौरे कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं से और पांवटा साहिब की जनता से अनुरोध है कि वह उर्जा से लवरेज सुखराम चौधरी को अपना कीमती वोट दें और प्रदेश सरकार ने उन्हें एक बार फिर मंत्री बनते हुए देखें।

वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल की जब सरकार थी तो बड़े बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाए गए जिसके कारण हिमाचल प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में नंबर वन बना और आज अगर आम आदमी को मुफ्त बिजली मिल रही है तो यह उनके द्वारा लगाए गए प्रोजेक्टों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार में प्रदेश में बेहतरीन विकास व्यवस्था का ढांचा तैयार किया गया जो आज भी हिमाचल प्रदेश में नजर आता है।

उन्होंने कहा प्रदेश में चाहे i.i.m. हो या मेडिकल कॉलेज ऐम्स जैसा 14 सो करोड रुपए का प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश को दिया गया है आने वाले समय में प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य पानी सड़क इन सभी चीजों को गुणवत्ता के साथ 100% तैयार कर दिया जाएगा।

वही इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं का जोश देखने लायक है यह जोश 12 तारीख तक काम नहीं होना चाहिए ताकि ऊर्जा मंत्री को जिता कर एक बार फिर दीपावली मनाई जा सके।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सहित वहां मौजूद सैकड़ों युवा बुजुर्ग महिलाओं और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और संचार अनुराग ठाकुर भरकर अगली सभा के लिए निकल गए।

 

सहसपूर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ,मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश ओबीसी मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, नगरपालिका अध्यक्षा निर्मल कौर,शिवानी वर्मा, सुरेखा चौधरी,कृष्णा धीमान, सोमनाथ, नरेंद्र कुमार, जगीरी राम, दिनेश चौधरी, सुन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!