नाहन में डॉक्टर राजीव बिंदल ने प्रस्तुत किया अपना संकल्प पत्र , ऐसा होगा भविष्य का नाहन विधानसभा क्षेत्र

 

जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक डॉ राजीव बिंदल ने अपना संकल्प पत्र पेश किया। ऐसा होगा भविष्य का नाहन विधानसभा क्षेत्र शीर्षक से डॉ राजीव बिंदल ने आगामी 5 वर्षों के लिए कौन-कौन सी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा, इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में दी।

You may also likePosts

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि अगले 5 वर्षों में नाहन विधानसभा क्षेत्र के माजरा में मंडल कार्यालय खोला जाएगा। माजरा और कालाअंब उपतहसील को तहसील का दर्जा दिलाया जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में दो नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार सृजन के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज अगले 5 सालों में बनाकर तैयार किया जाएग। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। नाहन अस्पताल में चंडीगढ़ के सेक्टर 32 की तरह मेडिकल कॉलेज की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। राजीव बिंदल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में 2500 करोड़ रुपए के कार्य शुरू किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कालाअंब में अगले 2 वर्षों में ईएसआई अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।

जिससे औद्योगिक क्षेत्र के हजारों मजदूरों को लाभ होगा। नाहन विधानसभा क्षेत्र में 60 पुलों का निर्माण करवा दिया गया है। अगले 5 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नाला या खाला ऐसा नहीं बचेगा। जिस पर पुल ना बना हो। नाहन शहर में पानी के वितरण के लिए अलग से योजना बनाई जाएगी। धारटी के लिए 135 किलोमीटर पेयजल योजना अलग से बिछाई जा रही है। कोलावालाभूड़ क्षेत्र में परकुलेशन वेल लगाने शुरू कर दिए हैं। ताकि क्षेत्र के लोगों को फिल्टर वाटर मिल सके। इसके अतिरिक्त 3 से 9 मीटर के डैम बनाए जा रहे हैं, जिससे कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सके। आईआईएम सिरमौर के दूसरे चरण के कार्य के लिए बजट स्वीकृत करवाया जाएगा। नाहन विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों को बेहतरीन भवन बनाए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में 4 आउटडोर स्टेडियम, कुश्ती के लिए अखाड़ा तथा कबड्डी के लिए मैट प्रदान किए जाएंगे।

नाहन शहर के प्रत्येक वार्ड में पार्किंग बनाई जाएगी। क्षेत्र में 4 बड़े फॉरेस्ट पार्क का निर्माण होगा। एडीबी के द्वारा 600 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है। जिससे अगले 5 वर्षों में नाहन शहर का सौंदर्यीकरण होगा। कोलर में अटल आदर्श मॉडल विद्यालय स्वीकृत हो चुका है, जिसे कि अगले 2 वर्षों में शुरू करवा दिया जाएगा। नाहन के युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिए नशा मुक्ति केंद्र बनाया जाएगा।

इसके साथ ही नाहन शहर को आवारा पशुओं तथा बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र को आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का हब मनाया जाएगा। इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज रामपुर धौलाकुआं का विस्तार किया जाएगा। क्षेत्र के किसानों को फसल बेचने के लिए दो अनाज मंडी तैयार की जाएगी। नाहन शहर ने टनल की फीजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट सही रही, तो टनल का निर्माण के लिए केंद्र से बजट स्वीकृत करवाया जाएगा। क्राफ्ट विलेज स्वीकृत हो चुका है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!