भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कॉंग्रेस के गढ़ निहालगढ में डोर टू डोर प्रचार किया उसके बाद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया
इस दौरान 4 परिवारों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने सभी के गले में भाजपा का पटका व फूल माला डाल कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल किया सदस्यता लेने वाले व्यक्तियों की सूची
परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, मालकित सिंह
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी उनके साथ उपस्थित रहे
उन्होने इसके बाद गोंदपुर की जाट बस्ती और चौधरी बस्ती में नुक्कड़ सभाएँ की।
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि हम 5 साल जनता के बीच सुख दुख में रहे हैं भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।इस बार रिवाज बदलेंगे,
फिर से भाजपा की सरकार बनाएँगे
देर रात तक चलता रहा प्रचार का सिलसिला भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि ठंड के मौसम में देर रात तक आप हमें सुनने बेठे है आपके इस प्यार व स्नेह से मुझमें भी एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है आप इतनी ज्यादा संख्या में यहां देर रात तक हमारे साथ बैठें है यह साफ़ संकेत है कि पाँवटा साहिब विधान सभा में कमल खिलने वाला है
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि
बाता नदी पर किशनपुरा-संतोषगढ़ पुल लगभग 19 करोड़ की लागत से बनकर तैयार करवाया
गिरी नदी पर रामपुर घाट-मानपुर देवड़ा पुल लगभग 19.07 करोड़ की लागत से बनाकर दिया
तहसील भवन पाँवटा साहिब का निर्माण 2.36 करोड ।
FIRE BRIGADE पांवटा साहिब भवन का निर्माण 3.64 करोड़ ।
पुलिस थाना पाँवटा साहिब के भवन का निर्माण 6.18 करोड़
बाढ नियंत्रण के लिए यमुना नदी के चैनलाई जेशन हेतु लगभग 251 करोड़ स्वीकृत I
बाढ नियंत्रण के लिए गिरी नदी के चैनलाई जेशन हेतु लगभग 24.77
करोड़ स्वीकृत I
पांवटा शहर की सीवरेज स्कीम हेतु 11 करोड़ स्वीकृत ।
ग्राम पंचायत शिवा के रूदाना गाँव में पेयजल स्कीम 11.64 लाख
किसानों की गेहू की फसल खरीद के लिए FCI के माध्यम से उचित व्यवस्था
बना रिकॉर्ड फसल खरीद, 24 घंटे में भुगतान । 35000 क्विंटल के
लगभग गेहूं की खरीद हुई ।
पाँवटा साहिब विधानसभा में किसान सम्मान निधि से 7560 किसानों को प्रति वर्ष 6000 रू. की राशि वितरित की जा रही है
पाँवटा साहिब विधानसभा में 21 नये सामुदायिक भवनों का निर्माण।
पांवटा साहिब विधानसभा में 9 नए महिला मंडल भवनों का निर्माण ।
पांवटा साहिब विधानसभा में 2 नए नव युवक मंडल भवनों का निर्माण ।
पंचायतीराज विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए 161 घर व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 47 घर एवं नगर परिषद में 195 घर प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत करवाये
33 KV सब स्टेशन GIS पाँवटा साहिब का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत – 8.68 करोड़।
33 KV सब स्टेशन जगतपुर-जोहडो का निर्माण कार्य प्रगति पर लागत -6.82 करोड ।
33 KV सब स्टेशन नघेता स्वीकृत हुआ 6.71 करोड़
पुराने 33 KV सब स्टेशन बद्रीपुर का संवर्धन कार्य 1.59 करोड
5 33 KV सब स्टेशन पुरुवाला का संवर्धन कार्य 1.10 करोड ।
मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत 315 घरो को मुफ्त कनेक्शन विधानसभा में उपलब्ध कराए।
कृषि सिचाई ट्यूबवेल को 134 कनेक्शन फ्री में किए गये।
MINOR WORKS के लिए 50 लाख स्वीकृत करवाये।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लाभग 157 नए ट्रांसफार्मर लगाये गये या अपग्रेड कराए गये।
पाँवटा साहिब के रामपुर घाट मेंEco PARK लगभग 7 हेक्टेयर में 90 लाख की लागत से तैयार।
पाँवटा साहिब वन क्षेत्र में लगभग 500 हेक्टेयर भूमि पर 1 लाख से अधिक पौधे लगाये गये।
FRA में 30 सड़कों के निर्माण की अनुमति दी गई जो कई सालों से लंबित पडी थी
यह सब विकास कार्य माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से पाँवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में करवाये गये हैं