पूर्व शिक्षा मंत्री के OSD एवं शिक्षक नेता डा. मामराज पुंडीर को चार्जशीट कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने चार्जशीट के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग वीरवार को उन्हें चार्जशीट सौंप देगा। कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने चार्जशीट के आदेश दिए थे। प्रदेश कांग्रेस के लीगल और मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष अधिवक्ता आइएन मेहता ने चुनाव आयोग के पास इस बाबत लिखित शिकायत की थी।
शिकायत में कहा गया कि पूर्व शिक्षा मंत्री के ओएसडी रहे डा. मामराज पुंडीर ने इंटरनेट मीडिया पर यह लिखा था कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली को लेकर भाजपा सरकार के पक्ष में पोस्ट डाल रहे हैं। इस पोस्ट के स्क्रीनशाट भी सुबूत के तौर पर आयोग को दिए थे। यह पोस्ट डालना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए थे। शिक्षा निदेशक ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रधान सचिव शिक्षा को सौंप दी थी। पुंडीर को विभाग ने पहले कारण बताओ नोटिस भेज कर जवाब भी मांगा था। पुंडीर के जवाब से विभाग और आयोग असंतुष्ट था। इसके बाद उन्हें चार्जशीट करने के निर्देश दिए। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि मामराज पुंडीर को चार्जशीट कर दिया गया है।