शहर के वार्ड नंबर 5 में ठेकेदार ने ब्राउन वल्ड वाली पक्की गली को उखाड़ दिया गया है और 2 महीने बाद भी नगर पालिका के तरफ से इसकी सुध नहीं ली गई है। गली को उखाड़ने के बाद उसका दोबारा से निर्माण नहीं करने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है । वार्ड वासियों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका के ई ओ , नगर पालिका के चेयरमैन व वार्ड पार्षद के सामने भी अपनी समस्या रखी है, लेकिन किसी ने भी मौके पर आकर स्थिति का जायजा नहीं लिया है।
मोहल्लावासियो का कहना है कि कुछ समय पहले ही नगर पालिका की तरफ से गली का निर्माण किया गया था। एक बार फिर से नगर पालिका की तरफ से इस गली को तोड़ दिया गया है। सड़क उखाड़ने की वजह से जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है । जिसकी वजह से वाहन तो क्या पैदल आदमी का निकलना भी दूभर हो गया है। । उनका कहना है कि फिलहाल गली को तोड़ने की आवश्यकता भी नहीं थी। लेकिन नगरपालिका की तरफ से गलियों को भी तोड़ कर लोगो को परेशान किया जा रहा है। शिकायत करने पर यही जवाब मिलता है कि जल्दी गली का निर्माण शुरू कर लोगों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।