हिमाचल-हरियाणा राज्य के बहराल सीमा बैरियर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोमवार को एक वाहन से साढ़े 30 लाख नकदी बरामद की है। नकदी के बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इसे कब्जे में ले लिया गया है।
हिमाचल-हरियाणा राज्य के बहराल सीमा बैरियर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोमवार को एक वाहन से साढ़े 30 लाख नकदी बरामद की है। नकदी के बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इसे कब्जे में ले लिया गया है। मामले की आगामी कार्रवाई अब आयकर विभाग की टीम करेगी। जानकारी के अनुसार हरियाणा सीमा बैरियर पर हिमाचल पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरान यातायात चेकिंग में गाड़ी नंबर (एचआर22आर-0027) को रुकवाया गया। इसमें चालक मुर्सेद अली पुत्र मिजानूर रहमान निवासी ग्राम खाए, बरी तहसील और जिला साऊथ दिनापुर बंगाल व अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी खरैंटी डाकघर गढवाली तहसील जुलाडा जिला जींद हरियाणा सवार थे।
वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी के भीतर रखे दो बैग से करंसी नोट से बरामद हुए। नकदी गिनने पर कुल 30,50,000 पाए गए। नकदी के बारे में गाड़ी सवार व्यक्ति कोई भी वैद्य दस्तावेज पेश पुलिस को नहीं कर सके। इसके बाद बरामद नकदी को कब्जे में ले लिया गया। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि की है। बताया कि बहराल सीमा बैरियर पर चेकिंग के दौरान नकदी पकड़ी गई है। इस मामले में आयकर विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।