पावटा साहिब पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल अरुण कुमार विश्वकर्मा चौक पांवटा साहिब में रात करीब 8.00 बजे शाम मौजूद था तो सूचना मिली की पुरानी सब्जी मण्डी पांवटा साहिब में बस स्टेंड के पीछे एक व्यक्ति जिसकी दुकान के शटर पर गोल्डन फोटो स्टेट लिखा है दुकान करता है जो आज नीली जीन्स पहने हुए है तथा अपनी दुकान के बाहर लोगों को एक रुपय के बदले 80 रुपय का लालच देकर जोर जोर से आवाजें लगा रहा है तथा पर्चीयां दडा सट्टा लगा रहा है
मोके पर एक व्यक्ति अपनी दुकान के बाहर जोर-जोर से एक रुपये के बदले 80 रुपये देने का लालच दे रहा था जिस पर उस व्यक्ति को गवाहो के सामने काबू किया गया जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम ईमरान अली पुत्र माशुक अली निवासी देवीनगर पांवटा साहिब सिरमौर उम्र 38 साल बतलाया तथा दडा सट्टा का शक होने पर ईमरान अली उपरोक्त की तलाशी ली गई । आरोपी की ज़िंस की जेब से दड्डा सट्टा पर्ची तथा कुछ करेंसी नोट बरामद हुए कांस्टेबल अरुण कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है