पांवटा साहिब में सरकारी डिपू राशन की काली काली बाजरी का मामला सामने आया है एक आरोपी के घर से भारी मात्रा में चावल गेहूं चीनी दालें पुलिस ने बरामद की है जिसे उसने छुपा कर अपने घर में रखा हुआ था।
पांवटा पुलिस द्वारा गुप्त सूत्रों के आधार पर एक घर पर जब दबिश दी गई तो वहां से भारी मात्रा में सरकारी राशन जो गरीब और आम आदमी के लिए सस्ते रेट पर दिया जाता उसे छुपा कर रखा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रामपाल S/O Sh. गुलजार सिहं निवासी हीरपुर ने अपने रिहाईशी मकान में भारी मात्रा में सरकारी डिपू का राशन चावल, गेहूं, चीनी दाले इत्यादि छुपा कर रखी हुई थी* जो इस फिराक में है कि लोगों को लिए आए इस *सरकारी राशन को बेच कर भारी मुनाफा कमा सके* सूत्रों ने बताया कि यदि इस समय रैड की जाये तो भारी मात्रा में सरकारी राशन ब्रामद किया जा सकता है अन्यथा देरी होने की सूरत में इस सरकारी राशन को लोगो को बेच सकता है या खुर्द बुर्द कर सकता है । *जिसके बाद पुलिस ने रामपाल के घर पर जब रेट की तो वहां पर भारी मात्रा में चीनी चावल डालने बरामद की गई यह सरकारी डिपो में आम आदमी को बेची जाने वाली राशन थी जिसे बाजार के बड़े दुकानदारों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की यह कोशिश थी।
बता दें कि बीपीएल परिवार को ₹2 किलो गेहूं मिलती है और आम आदमी को 10 से 11 रूपय किलो आटा, आधे रेट पर चीनी, 8 से 9 रूपय किलो चावल सरकार देती है लेकिन इस राशन को आम आदमी तक ना पहुंचा कर बड़े दुकानदारों को बेच दिया जाता है और मोटा मुनाफा कमाया जाता है।
इस प्रकार से रामपाल पता उपरोक्त का यह कृत्य इस प्रकार से सरकारी राशन को घर पर भण्डार करके अपने लाभ के लिए बेच कर मुनाफा कमाना जुर्म जैर धारा 3,7 EC Act & Sec. 420 IPC का बकूह में आना पाया गया!* जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग की तफतीश मन निरिक्षक/प्रभारी द्वारा अमल में लाई जा रही है ।