हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. प्रदेश में एक बार फिर सरकार बदलने का रिवाज कायम रहा. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे हैं . इसी तरह भाजपा 25 सीटों पर आगे है और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में तीन सीट जाती दिखाई पड़ रही हैं. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 35 सीट है.
प्रदेश में सिरमौर जिले की पाचों सीटों पर भी स्थिति लगभग साफ हो गई है. यहां देखिए क्या है पांचों सीटों का हाल-
पच्छाद- भाजपा की रीना जीती
श्री रेणुकाजी- कांग्रेस के विनय कुमार जीते
पांवटा साहिब- भाजपा के सुख राम जीते
शिलाई- कांग्रेस के हर्ष वर्धन जीते
नाहन- कांग्रेस के अजय सोलंकी जीते