पांवटा साहिब में कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने प्रेस वार्ता कर यहां की जनता को विश्वास दिलाया कि पांवटा साहिब का विकास और तेजी के साथ किया जाएगा किसी तरह की कोई कमी पांवटा के विकास में नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहद काबिल मुख्यमंत्री अपनी मजबूत कैबिनेट के साथ जल्द ही प्रदेश के विकास को चार चांद लगाएंगे जनता से किए गए वायदे जल्द ही पूरे होंगे उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब मे जो जनमत जनता ने दिया है उसको स्वीकार करते हैं और भविष्य के लिए यहां पर मजबूत संगठन के लिए काम करेंगे ताकि भविष्य में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने युवा और उर्जा मान कैबिनेट मंत्रियों से प्रदेश चलाने का जो निर्णय लिया है वह प्रदेश की जनता और यहां के विकास को तेज गति देगा उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र के पुत्र विक्रमादित्य को युवावस्था में जो बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है वह भी उसे पूरी तरह से निभाएंगे और पूरे हिमाचल प्रदेश में जो विकास सड़कों को लेकर पिछड़ गया था उसे गति देंगे।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के औद्योगिक मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी किसी भी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे वह बेहद ऊर्जावान व्यक्तित्व हैं हमें पूर्ण आशा है कि पांवटा सहित पूरे सिरमौर का विकास एक समान होगा।
इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एक मंच पर आए और उन्होंने भविष्य में संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रण लिया।