शनिवार को अवैध खनन करते ट्रैक्टर्स पर डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में कार्रवाई की गई है। इस दौरान 10 ट्रैक्टरों को जब्त कर उन पर 50,000 रू जुर्माना लगाया गया।
जानकारी देते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि गिरी और यमुना में लगातार अवैध खनन की शिकायतें आ रही हैं जिसको लेकर आज ड्रोन की मदद ली गई ड्रोन की मदद से इलीगल ट्रैक्टर रूट का पता लगाया गया जिसके बाद तुरंत नाका लगाकर उन रास्तों को बंद कर दिया गया जिन पर अवैध खनन के ट्रैक्टर दौड़ रहे थे 10 ट्रेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जिन पर 50000 रू जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि इस पूरी कार्रवाई में पूर्व वाला थाना से SHO प्रताप और रामपुर घाट में बूथ इंचार्ज दिलीप कुमार का बेहद अहम किरदार रहा उन्होंने सूचना मिलते ही उन जगहों पर नाके लगाए जहां से ट्रैक्टर भागने का प्रयास कर रहे थे।