उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 9 मार्च को पांवटा साहिब में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय होली मेले का शुभारंभ करेंगे। वह प्रथम सांस्कृति संध्या के मुख्य अतिथि होंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 9 मार्च को 11.30 बजे नाहन स्थित बालासुदंरी गौसदन में किसान जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि होंगे।
हर्षवर्धन चैहान 10 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय डिग्री महाविद्यालय भराली-अंजभोज के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत वह पावंटा साहिब विश्राम गृह में उपलब्ध रहेंगे और वहीं पर रात्रि ठहराव होगा।
उद्योग मंत्री के साथ उनके प्रवास के दौरान जिला व खण्ड कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न भागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।