सिरमौर मे 84 पुलिस कर्मचारी किए इधर से उधर , लंबे समय से एक स्थान पर तैनात कर्मचारियों का किया तबादला

 

जिला सिरमौर में लंबे समय से पुलिस चौकी, थानो तथा पुलिस लाइन में तैनात पुलिस जवान से लेकर एएसआई तक 84 कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने जिला में ही इधर से उधर किया है। कॉन्स्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई ट्रांसफर किए हैं। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने सोमवार को ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों में आठ एएसआई, 21 हेड कांस्टेबल, 10 मानक एएसआई, 9 मानक मुख्य आरक्षी और 36 सिपाहियों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया है।

You may also likePosts

एएसआई अनिल कुमार को नाहन से माजरा, अनिल कुमार को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन, भूपेंद्र सिंह को नाहन से पांवटा, हरदेव राणा को कालाअंब से शिलाई, कृष्ण भंडारी को नाहन से माजरा, ओमप्रकाश नाहन से पांवटा, राजेश कंवर माजरा से नाहन और राजेश ठाकुर को माजरा से नाहन तबादला किया गया है।
वहीं हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को हरिपुरधार से सिंघपुरा चौकी, अनिल तोमर को पांवटा से राजगढ़, आशु अग्रवाल को कालाअंब से राजगढ़, बाबूराम को महिला पुलिस थाना से एसआईयू नाहन, बलजीत सिंह को पांवटा से माजरा, दयाल सिंह को नाहन से रामपुरघाट, देवदत्त को संगड़ाह से नाहन, दिनेश कुमार को श्रीरेणुकाजी से नाहन, हेमंत को राजगढ़ से नाहन, इंद्रजीत को माजरा से शिलाई, लोकेश को संगड़ाह से एसपी कार्यालय, महेंद्र को माजरा से फटी पटेल, मनोज को पांवटा से फटी पटेल, ओमप्रकाश को कालाअंब से पच्छाद, ओमप्रकाश को सिंघपुरा से राजगढ़, ओमप्रकाश को पांवटा से नौहराधार, राज शर्मा को एसपी कार्यालय से पांवटा, राजीव कुमार को पांवटा से कालाअंब, रविंद्र कुमार को नाहन से पांवटा, संदीप कुमार को कालाअंब से रोनहाट व सुरजीत को राजगढ़ से कालाअंब ट्रांसफर किया है।
मानक एएसआई में बबला मो. खोदरी माजरी से नाहन, दीपचंद को शिलाई से नाहन, गुरबक्श को शिलाई से खोदरी माजरी, जीत सिंह को पांवटा से राजगढ़, मोहन सिंह को एसपी कार्यालय से राजगढ़, रुपेंद्र को खोदरी से नाहन, सेवा सिंह को कोर्ट ड्यूटी पांवटा से सुरक्षा शाखा पांवटा, टीकाराम को पुरूवाला से यशवंतनगर, महिला मानक एएसआई तपेंद्रा को कच्चा टैंक से राजगढ़ और नीमा को पुलिस थाना नाहन से महिला पुलिस थाना में तबादला किया है।

मानक मुख्य आरक्षी में दीप को सुरक्षा शाखा पांवटा साहिब से फटी पटेल, हीरा सिंह को नाहन लाइन से फटी पटेल, कृष्णानंद को नाहन से खोदरी माजरी, नेतर सिंह को कच्चा टैंक से राजगढ़, राजेंद्र सिंह को श्रीरेणुकाजी से पांवटा, विनय कुमार को पांवटा से फटी पटेल, महिला मानक मुख्य आरक्षी लक्ष्मी व विजय लक्ष्मी को महिला थाना से सदर थाना नाहन ट्रांसफर किया गया है। वहीं महिला मुख्य आरक्षी रणजीता को राजबन से पांवटा साहिब नायब कोर्ट तबदील किया है। कॉन्स्टेबल दिनेश को फटी पटेल से पांवटा, अजय कुमार को शिलाई से पांवटा, अमनदीप को नाहन से पांवटा, अमित कुमार नाहन से नौहराधार, अरूण कुमार को पांवटा से संगड़ाह, अशोक को नाहन से राजगढ़, भूरा खान को राजबन से कालाअंब, दीपचंद को नाहन से एसआईयू नाहन, देविंद्र को नाहन से पांवटा साहिब, गौरव चौहान को माजरा से पांवटा, हेमंत को संगड़ाह से पीएसओ एसपी सिरमौर, जुगल किशोर को राजगढ़ से नाहन, खजान सिंह को पांवटा से फटी पटेल, कुलदीप को पांवटा से नौहराधार ट्रांसफर किया है। मनोज कुमार को पांवटा से एसआईयू नाहन, मुकेश कुमार को श्रीरेणुकाजी से राजगढ़, नरेंद्र को शिलाई से नाहन, नितिश को पांवटा से एसडीपीओ पांवटा, ओमप्रकाश को शिलाई से नौहराधार, प्रवीण कुमार को नाहन से शिलाई, राजेश को नाहन से टीटीआर नाहन, रामपाल को नाहन से एसआईयू नाहन, रामरतन को शिलार्ई से श्रीरेणुकाजी, रिजवान अली को संगड़ाह से पांवटा साहिब, शिवेंद्र को पच्छाद से नाहन, शुभम को नाहन से श्रीरेणुकाजी, सोहन को पच्छाद से नाहन, सुनील को राजगढ़ से श्री रेणुकाजी, सुरेंद्र को नौहराधार से पुरूवाला, विक्की को शिलाई से पांवटा, विशाल को नाहन से पांवटा तबादला किया गया है। अनुज कुमार को संगड़ाह से शिलाई, महिला सिपाही बबली देवी को पच्छाद से नाहन, किरण को एसडीपीओ पांवटा से पांवटा थाना, कुलविंद्र को पांवटा से कोर्ट ड्यूटी पांवटा, मेनका को माजरा से अस्पताल बूथ पांवटा साहिब ट्रांसफर किया है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने 84 पुलिस कर्मचारियों की ट्रांसफर की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!