डी एस पी रमाकान्त ठाकुर ने तहसीलदार पांवटा साहिब रिषभ शर्मा के साथ मिलकर एन एच के अधिकारियो के साथ तारूवाला मे NH 707 के चल रहे प्रगती कार्य को लेकर एक मिटींग करी जिसमे EX.en. एन एच व Chamber of commerce के सदस्य,प्रभारी यातायात मु0आ0 हंस राज ,प्रभारी पुलिस चौकी राजबन SI अमरेन्द्र सिंह भी शामिल रहे । मिटींग मे Black Spots, Over speeding, Rumble Strips , Cat Eyes, Traffic Mirrors , Link road Speed tables, Zebra Crossing, Sign Boards आदी विषयो को लेकर चर्चा करी गई। मिटींग में निम्नलिखित विषयो पर एन0एच0 के अधिकारियो को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
एन0एच0 पर निधारित किये गये Black Spots के वारा जानकारी प्राप्त करी गई कि यह Black Spot निर्धारित जगहो पर है या नही।
एन0 एच0 पर संभावित Over Speeding वाले क्षैत्र की जानकारी हासिल करी गई व प्रभारी यातायत को उचित दिशा निर्देश दिये गये की इन संभावित स्थानो पर Barricades स्थापित करे जाऐ ताकी वाहनो की तेज गती को रोककर तेज रफ्तारी से होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करी जा सके।
एन0एच0 पर विस्थापित सभी Rumble strips का निरिक्षँ किया गया व एन0एच0 के अधिकारियो से Rumble strips लगाये जाने के आदेश व उचित ममाप दण्डो की जांच करी गई तथा Rumble strips की ऊचाई को लेकर जो भी विसंगती थी उसके वारा चर्ता करी गई।
एन0एच0 Cat Eye लगाने का आग्रह किया गया जिसकी चमक से रात्री के समय वाहन चालको को मार्ग काफी दूर तक साफ दिखे व सडक हादसा ना हो ।
यातायात प्रभारी को निर्देश दिये गये कि एन0एच0 पर आने वाले सभी तीव्र मोडो की एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर एन0एच0 के अधिकारीयो को पेश करे ताकि एन0एच0 के अधिकारी इन तीव्र मोडो पर Traffic Mirrors लगवा सके जिससे की वाहन चालको को तीव्र मोड पर सडक के दूसरी तरफ से आने वाले वाहन का अन्देशा पहले से ही हो जाऐ व मोड पर कोई सडक हादसा ना हो जिससे वाहन चालको को वाहन चलाने मे सुविधा प्राप्त होगी।
एन0एच0 के साथ लगते सभी सम्पर्क मार्गो पर Link Speed Tables लगवाने का आग्रह किया ताकि एन0एच0 पर सम्पर्क मार्ग से आने वाले हर वाहन की अवरूद्ध करी जा सके व सडक दुर्घटनाओ पर अमकुश लगाया जा सके जिस वारा प्रभारी यातायात मु0आ0 हंस राज को उचित दिशा निर्देश दिये गये की इन सम्पर्क मार्गो की सूची मनाकर प्रेषित करे।
एन0एच0 पर भीड-भाड वाले क्षेत्रो मे उचित स्थानो पर Zebra Crossing लगाने के लिये एन0एच0 के अधिकारीयो को उचित निर्देश दिये गये ताकी ज्या भीड-भाड वाले क्षैत्र/ओधोगिक क्षैत्र मे आम जन मानस व मजदूर निर्धारित स्थान से ही सडक को पार करे व वाहन चालको को यह स्थान एन0एच0 पर काफी दीर से नजर आने पर व अपने वाहन की गती को कम कर ल ताकी सडक पार करते हुऐ किसी व्यक्ति के साथ कोई भी दुर्घटना ना हो जिससे सडक दुर्घटनाओ पर रोक लगाई जा सके।
प्रभारी यातायात मु0आ0 हंस राज व प्रभारी पुलिस चौकी राजबन को दिशा निर्देश जिये गये की उचित स्थानो की जांच करके कार्यालय को अपनी रिपोर्ट पेश करे जहा एन0एच0 के अधिकारियो से आग्रह करके सूचनात्मक ,निर्देशात्मक व आदेशात्मक व गती सीमा के Sign Board लगवाये जा सके जिलसे वापने की गती को नियन्त्रण मे रख कर सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाई जा सके व सूचनाओ,निर्देशो व आदेशो की पालना करके वाहन चालको की यात्रा भी सुखद बन सके।