शिमला : राजनीतिक दबाव पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी पूरी करने से नहीं रोक सकता

 

 

You may also likePosts

डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित और एल. आई. सी. द्वारा प्रायोजित “बच्चों की सरकार कैसी हो?” अभियान के तहत आयोजित हुए संवाद सत्र में देशभर में विख्यात पत्रकार और दी सिटीज़न के एसोशिएट एडिटर राजीव खन्ना ने बच्चों से बातचीत की|

“पत्रकारिता और पहाड़ी क्षेत्र की चुनौतियां” विषय आयोजित इस सत्र में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सोलन , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बटवार (कांगड़ा), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर (शिमला) सहित देश के कई हिस्सों से विद्यार्थी जुड़े|

सोलन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिवानी द्वारा पत्रकारिता में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री राजीव खन्ना ने जनसंचार को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता बताई और कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहते हैं लेकिन आज भी अभिभावकों का पत्रकारिता में अपने बच्चों के करियर के प्रति रुझान कम है| लिहाजा यह जरुरी है कि पत्रकारिता विषय की जानकारी स्कूल के समय से ही विद्यार्थियों को दी जाए|

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के यथार्थ, शिवानी, वर्षा, कुसुम, विजय सिंह चौहान, राजस्थान के पियूष गोयल, परस माली, ललिता बबल, शैताना राम चौधरी, बिहार के सैयद फरहान हैदर, उत्तराखंड के प्रियांशु भट्ट, सहित कई बच्चों ने अपने प्रश्न श्री राजीव खन्ना के समक्ष प्रस्तुत किये, जिनके जवाब देकर श्री खन्ना ने इन बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया| सोलन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की कुसुम ने जब श्री खन्ना से पत्रकारों पर राजनीतिक दबाव पर प्रश्न पूछा तो श्री खन्ना ने कहा – राजनीतिक दबाव केवल पत्रकारों पर ही नहीं, सब पर होता है| जरुरत उस दबाव को लिए बिना अपनी जिम्मेदारी पूरा करने की है| साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्रकारों के प्रति अपना रवैया सुधारने की जरुरत है, हालांकि अभी इतना बुरा नहीं है, लेकिन इसमें सुधार की आवश्यकता है|

बच्चों के प्रश्नों के जवाब देते हुए श्री राजीव खन्ना बोले कि आजकल आपकी खबर को कोई दबा नहीं सकता है क्योंकि आज नए मीडिया का दौर है| यहाँ आपकी खबर छिप नहीं सकती है| उन्होंने बताया कि पत्रकारिता जगत में उन लोगों की कमी है जो खबर की पूरी जानकारी देते हों| जो भी पत्रकार यह काम कर लेगा , वह अपनी नयी पहचान बनाएगा| नए मीडिया में ऐसे कई लोग सामने आ रहे हैं और इन्हीं लोगों ने पत्रकारिता की साख को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है|

आपको बता दें कि इस सत्र का संचालन डिजिटल बाल मेला के प्रतीक शर्मा ने किया था इस सत्र में सोलन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल आभा चंदेल मौजूद रहीं | डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि कल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हंस राज जी बच्चों से मुख़ातिब होंगे| गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों की राजनीतिक समझ बढाने के लिए 12 जून को शिमला में बाल सत्र के आयोजन का अवसर दिया है| मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बच्चों को – चढ़कर इस अभियान में भाग लेने का सन्देश दिया है| शिक्षा विभाग की सहभागिता से आयोजित होने वाले विधानसभा बाल सत्र में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में “बच्चों की सरकार कैसी हो?” अभियान में बच्चे भाग ले रहे हैं|

सोलन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी राजीव खन्ना से प्रश्न पूछते हुए .png

सोलन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी राजीव खन्ना से प्रश्न पूछते हुए

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!