www.khabronwala.co.in खबरोंवाला ने किया मामले का पर्दाफाश ।
(विजय ठाकुर) प्रदेश सरकार व खाद्य आपुर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग उचित मूल्य की दुकानों में हो रही धोखे धड़ी व कालाबजारी को रोकने के लिए जितने भी कदम उठा रहा हो मगर यह कदम डिपू होल्डर एवं उचित मूल्य की दुकानों के आगे बौने साबित हो रहे हैं गौर रहे कि इन डिपो होल्डरो पर नकेल कसने के लिए आए दिन विभाग व सरकार नए नए नियम लागू कर रहा है मगर यह डिपो होल्डर अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं अब डिपो-होल्डरों ने मूल्यों से अधिक पैसे उपभोक्ताओं से वसुलने शुरु कर दिए है ।
गरीब एवं अनपढ उपभोक्ता इस से अन्जान रहता है । अौर कोई उपभोक्ता डिपो-होल्डरों के इस अन्जाम को जनता के सामने लाने की कोशिश करता है उसे दबाने की कोशिश की जाती है या गल्ति बता कर अपना पल्ला जाड़ लिया जाता है ऎसा ही मामला विस फतेहपुर की कुछ साल पेहले चर्चा में रही दी वनाल- पल्ली सहकारी सभा सुनेट के डिपो-होल्डरों का सामने आया है जंहा डिपो सैल्शमेन ने सरकार द्धारा निधार्ति मुल्य से ज्यादा दाम लगया जा रहा है ।
इस मामले पर तव पर्दा उठा जब जर्म सिंह कार्ड न 510 निवासी सुनेट का बेटा कुलबिन्द्र सिंह जैसे ही डिपो से समान लेकर घर पंहुचां तो सैल्शमैन द्धारा काटा गया कैश मैम्मो को चैक किया तो सरसों के तेल के पैक्ट पर मूल्य 68 दर्शाया गया है मगर विल पर 82 हिसाब से वसूल किए जा रहे । जब उसने यह वात डिपो सैल्शमैन को बताई तो उसका तर्क था की यह गल्ती से हुआ है । अौर उसके पैसे वापिस कर दिए मगर जो जिन लोगों को पहले से ही चूना लग रहा है या लोग इस से अनजान है उनकी भरवाई कोन करेगा ।इस मामले पर डिपो सेल्मैन ने तो हद पार कर दी है शायद जय मामला दब भी जाता पर सारा मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा व प्रदेश सरकार व डिपो-होल्डर की खिल्ली उड़ाता रहा, यह मामला सोशल मीडिया पर छाने लगा एसडीएम फतेहपुर शशीपाल ने इस पर कारवाई करने शुरू कर दी। व अपने स्तर पर जांच मे जुट गये।
जब इस बारे में नागरिक मंडल फतेहपुर शशि पाल शर्मा जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला ध्यान में आया है जिस पर डिपो होल्डर से जवाब मांगा जा रहा है वही विभाग ने पर स्तर पर कार्यवाही शुरु कर दिया है
वही खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र राठौर ने कहा कि ये मामला सामने आया है पहले इस पैक्ट का मूल्य 82 रूपये हुआ करता था लेकिन अब इस पैक्ट का मूल्य 68 रूपये हो गया है पैक्ट के दाम ज्यादा क्यू बसुले गये है इस पर कार्यवाही की जाएगी अगर डिपो सेल्समैन दोषी पाया जाता है जिस पर कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
वही खाद्य एवं पूर्ति विभाग के मुखिया एवं प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री जीएस बाली का कहना है कि सरकार गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों नकेल कसने के लिए विभाग नियमों को और भी सख्त बना रहा है अब जो डिपो होल्डर इस तरह कार्यो को अंजाम दे रहा है उसे किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा विभाग से इस पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी जाएगी।
बही डिपो सैलसमैन सुरजीत सिंह से वात हुई तो उसने वताया की गल्ती से पिछला मूल्य लग गया है । क्यकि पेहले पैक्ट का मूल्य 82 हुआ करता था ।