स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि नाहन के इंडोर स्टेडियम में 13 मई को टैलेंट हंट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों के अंतर्गत बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विभिन्न कैटेगरी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए विभिन्न पदों पर अपना कब्जा किया।
अंडर 13 (डबल) वर्ग में निवृत्ति चौधरी और आरोही गुप्ता विजेता रहे।अंडर 15 सिंगल वर्ग जैसमिन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अंडर 15 बॉयज में शौर्य शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।अंडर 13 सिंगल वर्ग में भी निवृत्ति चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
स्कूल की दो खिलाड़ी निवृत्ति चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट गर्ल्स टैलेंट हंट अवार्ड को अपने नाम किया।
स्कूल के 5 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टैलेंट हंट अवार्ड से सम्मानित किए गए जिसमें देवांश शर्मा, शौर्य शर्मा,नमित बतान, जैसमिन कौर और नवृति चौधरी शामिल हैं यह 5 खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुए।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग व स्कूल के अध्यापकों ने बैडमिंटन कोच रोहित शर्मा को बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी।
स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि स्कूल के 48 खिलाड़ी ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पांवटा साहिब के गुरुद्वारा ग्राउंड में भाग लेने के लिए 12 और 13 मई को पहुंचे।
विभिन्न वर्गों के अंतर्गत गर्ल्स कैटेगरी में अंडर 16 में प्रियांशु तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 गर्ल्स कैटिगरी में ही सुखरीत कौर ने शॉट पुट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अनन्या ठाकुर ने 300 मीटर और 400 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-18 में आकृति गर्ग ने शॉट पुट में तीसरा स्थान और मेरलिन कौर ने 200 मीटर रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 16 में रिद्धिमा सरीन ने 400 मीटर रेस में तीसरा
स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 में परमीत कौर ने शॉटपुट इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एक तरफ गर्ल्स ने अपना दबदबा बनाए रखा वहीं बॉयस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंडर 16 कैटेगरी में रमन कुमार ने 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गुरमनप्रीत सिंह ने 100 मीटर रेस और लॉन्ग जंप में दूसरा स्थान प्राप्त किया वही वंश सैनी ने भी 300 मीटर रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इश्मीत सिंह ने 60 मीटर रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अंडर-19 कैटेगरी में मन भारद्वाज ने 1500 मीटर रेस और शॉटपुट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के एथलेटिक्स कोच प्रवीण ठाकुर को सिरमौर एथलेटिक्स एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक डां नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग एवं उपस्थित अध्यापकों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।